PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15 वीं किश्त ट्रांसफर कर दी है। सरकार की ओर से 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं। 15वीं किश्त का फायदा उठाने के बाद देश के करोड़ों किसान काफी खुश हैं। वहीं कई किसान ऐसे भी हैं। जिनके खाते में अभी भी 15वीं किश्त के पैसे नहीं आए हैं। अगर आपके खाते में भी 15वीं किश्त के पैसे ट्रांसफर नहीं हुए हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी काम के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें करने पर फौरन किश्त 2000 रुपये मिल जाएंगे।