PM Kisan Yojana: देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। जिनका सीधा फायदा गरीब वर्ग और जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है। इनमें आवास, राशन, बीमा, पेंशन समेत आर्थिक मदद देने जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल हैं। ठीक ऐसे ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना का मकसद किसानों की आमदनी में इजाफा करना है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोडों को किसानों को फायदा मिल रहा है। अब तक 14 किश्तों में फायदा मिल चुका है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों को क्या करना होगा? इस बारे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ओर से सोशल मीडिया में जानकारी दी गई है।