Get App

PM Kisan Yojana: 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 15वीं किश्त के 2000 रुपये मिले, ऐसे करें चेक

PM Kisan Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में करोड़ों किसानों को तोहफ दिया। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किश्त ट्रांसपर कर दी है। इससे करोड़ों किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये भेजे गए। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 14 किश्तों में फायदा मिल चुका है

Jitendra Singhअपडेटेड Nov 15, 2023 पर 5:42 PM
PM Kisan Yojana: 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 15वीं किश्त के 2000 रुपये मिले, ऐसे करें चेक
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए एक शानदार खबर सामने आई है। लंबे समय से जो किसान 15वीं किश्त का इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार खत्म हो गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के खूंटी में 8 करोड़ से ज्यादा  किसानों को 15वीं किश्त ट्रांसफर कर दी। किसानों को 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं। इस राशि को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में दिया गया है। इस स्कीम की शुरुआत केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2019 को की गई थी। इस योजना के जरिए अब तक कुल 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2.61 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। केंद्र सरकार की ओर से साल में तीन किश्तें जारी की जाती है। हर एक किश्त में 4 महीने में जारी की जाती है।

इन लोगों को नहीं मिलता पीएम किसान का फायदा

अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा। वहीं जिन किसानों ने अब तक e-KYC नहीं कराया है। उन्हें भी पीएम किसान का फायदा नहीं मिलता है। दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए e-KYC बेहद जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें