PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं, जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। इस योजना का मकसद है कि किसानों को आमदनी बढ़ाई जा सके। अब तक इस योजना के तहत किसानों को 14 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के किसान अगली किश्त यानी 15वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 15वीं किश्त का फायदा उठाने से पहले किसानों को कुछ काम करना बेहद जरूरी है।