Get App

PM Kisan Yojana: क्या पिता-पुत्र दोनों को मिलेगा 15वीं किश्त का फायदा, यहां जानिए पूरी डिटेल

PM Kisan Yojana: सरकार की तरफ से अब किसानों को 15वीं किश्त (PM Kisan 15th Installment) का पैसा ट्रांसफर किया जाना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस बीच खबर आ रही है कि इस बार 15वीं किश्त में पिता-पुत्र दोनों को फायदा मिल सकता है। जानिए क्या यह सच है

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 03, 2023 पर 2:52 PM
PM Kisan Yojana: क्या पिता-पुत्र दोनों को मिलेगा 15वीं किश्त का फायदा, यहां जानिए पूरी डिटेल
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर किश्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं

PM Kisan Yojana: देश के करोडों किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार की एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 14 किश्तों में फायदा मिल चुका है। अब देश के करोड़ों किसान 15वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। देश के करोड़ों किसानों को इस योजना का फायदा मिल रहा है। लेकिन सवाल ये है कि क्या पिता की खेती पर बेटे को फायदा मिल सकता है?

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। केंद्र सरकार की ओर से साल में तीन किश्तें जारी की जाती है। हर एक किश्त में 4 महीने में जारी की जाती है।

क्या पिता की खेती पर बेटे को मिलेंगे पैसे?

अगर कोई व्यक्ति जिसके नाम पर खुद का खेत नहीं है, लेकिन वह अपने पिता के नाम पर मौजूद खेत को जोतता है तो उसे पीएम किसान का फायदा नहीं मिलेगा। उसे वह जमीन अपने नाम से कराने के बाद ही इसका फायदा मिलेगा। परिवार का एक ही सदस्य पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठा सकता है। दरअसल, इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपके नाम पर जमीन का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके नाम पर जमीन नहीं है। ऐसे में आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। परिवार के सिर्फ एक ही सदस्य अप्लाई कर सकते हैं। लिहाजा एक ही परिवार में पिता और पुत्र दोनों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा नहीं मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें