PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं, जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक सेहत दुरुस्त करने के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। केंद्र सरकार की यह सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। अब तक 13वीं किश्तों में पैसे जारी किए जा चुके हैं। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।