PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों की आज भी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। ऐसे में इन्हें खेती के कामकाज के लिए कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा किसानों की आर्थिक सेहत को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर पीएम किसान सम्मान निधि चलाई जा रही है। इस योजना के 13 किश्तों में किसानों को फायदा मिल चुका है। देश के करोडों किसान अब अगली किश्त यानी 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।