Get App

PM Kisan Yojana: सिर्फ 3 दिन बाद पीएम किसान की 14वीं किश्त होगी जारी, इन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त इसी हफ्ते जारी होने वाली है। 28 जुलाई 2203 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान 14वीं किश्त जारी करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहेंगे। हालांकि इस बार भी कई ऐसे किसान हैं, जिनके अकाउंट में 2000 रुपये आना मुश्किल है

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 25, 2023 पर 12:27 PM
PM Kisan Yojana: सिर्फ 3 दिन बाद पीएम किसान की 14वीं किश्त होगी जारी, इन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इसे सुनते ही किसानों के चेहरे खिल उठेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त 28 जुलाई को ट्रांसपर की जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के नागौर में एक कार्यक्रम के दौरान करोड़ों किसानो के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहेंगे। देश के करीब 9 करोड़ किसानों के अकाउंट में पैसे भेजे जा सकते हैं। इस योजना की 13वीं किश्त 27 फरवरी को ट्रांसपर की गई थी। अब जल्द ही 14वीं किश्त आने वाली है।

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों को ये पैसे साल भर में 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है। अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है।

इन लोगों को पीएम किसान का फायदा मिलना मुश्किल

अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें