PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इसे सुनते ही किसानों के चेहरे खिल उठेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त 28 जुलाई को ट्रांसपर की जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के नागौर में एक कार्यक्रम के दौरान करोड़ों किसानो के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहेंगे। देश के करीब 9 करोड़ किसानों के अकाउंट में पैसे भेजे जा सकते हैं। इस योजना की 13वीं किश्त 27 फरवरी को ट्रांसपर की गई थी। अब जल्द ही 14वीं किश्त आने वाली है।