PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास है। देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनके इंतजार की घड़ी खत्म हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक क्लिक पर करोड़ों किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में आज एक सरकारी कार्यक्रम में 14वीं किश्त जारी की है। डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये सीधा उनके खाते में पहुंच गए हैं।