Get App

PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए अहम खबर, योजना में हुए बड़े बदलाव, इस दिन आएगी 14वीं किश्त

PM Kisan Yojana: देश के करोडों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा मिल रहा है। अब तक किसानों को 13 किश्तों में पैसे जारी किए जा चुके हैं। इसकी अगली किश्त जल्दी ही जारी की जा सकती है। ऐसे में अगर कोई गलती हो गई है तो किसान फौरन निपटा लें। किसी भी तरह की गलती होने पर 2000 रुपये अटक सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 13, 2023 पर 3:45 PM
PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए अहम खबर, योजना में हुए बड़े बदलाव, इस दिन आएगी 14वीं किश्त
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: किसानों को बेसब्री से पीएम किसान की 14वीं किश्त (14th installment of PM Kisan) का इंतजार है। लेकिन उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कहा जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त 15 जुलाई के कभी भी ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। हालांकि जिन लोगों ने अब तक e-KYC और भू सत्यापन नहीं कराया है। उनकी 14वीं किश्त अटक सकती है।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानो को ये पैसे किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2000 रुपये मिलते हैं। अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना में काफी बदलाव हो गए हैँ।

पीएम किसान योजना में बेनिफिशियरी स्टेटस देखने का बदल गया तरीका

पीएम किसान पोर्टल पर पहला बदलाव बेनिफिशियरी स्टेटस को लेकर किया गया है। अब बेनेफिशियरी स्टेटस देखने का तरीका बदल गया है। इसके लिए अब रजिस्ट्रेशन नंबर जरूरी है। अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो नो योर रजिस्ट्रेशन नंबर लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने एक पेज खुलेगा। इस पर अपना मोबाइल या आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड डालें। आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। अब आपको पोर्टल पर दिए गए बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड डालना पड़ेगा। इसके बाद गेट डेटा पर क्लिंक करें। आपका स्टेटस मिल जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें