PM Kisan Yojana: किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के मकसद से केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है। इस योजना में अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कहा जा रहा है कि जुलाई महीने में 14वीं किश्त जारी की जा सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बीच 14वीं किश्त में लाभार्थी किसानों की संख्या में कटौती हो सकती है।