Get App

PM Kisan Yojana: परिवार के कितने सदस्य उठा सकते हैं पीएम किसान का फायदा? यहां जानिए पूरी डिटेल

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस योजना को लेकर केंद्र सरकार ने कई नियम बनाए हैं। जिसका पालन करना बेहद जरूरी है। अगर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 06, 2023 पर 3:29 PM
PM Kisan Yojana: परिवार के कितने सदस्य उठा सकते हैं पीएम किसान का फायदा? यहां जानिए पूरी डिटेल
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर किश्त 2000 रुपये मिलते हैं

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने देश भर के छोटे और सीमांत किसानों की आमदनी के बढ़ाने के मकसद से पीएम किसान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस योजना को लेकर केंद्र सरकार ने कई नियम भी बनाए हैं। इन नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। अगर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। अब तक किसानों को 14 किश्तों में फायदा मिल चुका है। इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक खेती करने वाले किसान मालिकों को इस योजना का फायदा मिलता है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना किश्तों में धनराशि जारी की जाती है। साल में 6000 रुपये मिलते हैं। हर एक किश्त में 2000 रुपये मिलते हैं। 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

क्या परिवार के सभी सदस्यों को मिलता है पीएम किसान का फायदा?

पीएम किसान योजना को लेकर जो नियम बनाए गए हैं। वो काफी सख्त हैं। लोगों के मन में सवाल उठते रहते हैं कि क्या एक ही परिवार के एक से ज्यादा सदस्यों को पीएम किसान योजन का पैसा मिल सकता है? ऐसे में साफ तौर कहा गया है कि परिवार के एक ही सदस्य को पीएम किसान योजना का फायदा मिलता है। अगर परिवार के दूसरे सदस्य इस योजना का फायदा उठाते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इतना ही नहीं उनसे पैसे भी वापस लिए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्तों को लाभार्थी के आधार से जुड़े डाटाबेस की मदद से जारी की जाती है। इस डाटाबेस में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें