PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके बैंक खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किश्त आ जाएगी। हालांकि, आधिकारिक रूप से अब तक कोई तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 जून से पहले किसानों के अकाउंट में 14वीं किश्त भेज दी जाएगी। वहीं कुछ ऐसे भी किसान हैं। जिनके अकाउंट में अभी तक 13वीं किश्त नहीं आई है।