PM Kisan Yojana: देश के करोडों किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार की एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। अगर इस योजना में किसानों को नाम है तो पीएम किसान मानधन योजना का भी फायदा उठा सकते है। इसके लिए किसानों को 25 पैसे भी नहीं खर्च करना है। 60 साल की उम्र के बाद घर बैठे हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलेगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन होने पर पीएम किसान मानधन योजना में भी हो जाएगा। इसके बाद 6000 रुपये सालाना मिलने के अलावा हर महीने 3,000 रुपये महीने पेंशन मिलने लगेगी।