PM-KISAN 14th Installment: पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई गुरुवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त किसानों के खातों में भेज दिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-KISAN) के तहत देश के 8.5 करोड़ योग्य किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र भी सौंपा है। इसके अलावा सरकारी एग्रीगेटर ऐप पर 1600 FPOs को भी शामिल किया गया है। अभी तक नरेंद्र मोदी सरकार पीएम किसान स्कीम के बेनिफिशियरी किसानों को कुल 2.50 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर कर चुकी है।