PM Jan Dhan Yojana: भारत सरकार की जनधन योजना (Jan Dhan Yojana) गरीबों के लिए अहम योजना साबित हुई है। इस योजना के जरिए गांव के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोग फाइनेंशियल सिस्टम से जुड़ गए। इस योजना ने गरीबों को सरकारी योजना में फायदा दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। जन धन खातों ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम की सफलता में बड़ा योगदान दिया था। अब वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में करीब 51 करोड़ जन धन अकाउंट खोले जा चुके हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से लगभग 20 फीसदी यानी 10 करोड़ से भी ज्यादा अकाउंट बंद हो चुके हैं।