Phone cover: आजकल बहुत महंगे-महंगे स्मार्टफोन खरीदना नॉर्मल हो गया है। ज्यादा कीमत और नया होने की वजह से हम अपने फोन का खूब ख्याल रखते हैं। फोन खरीदने के तुरंत बाद हम सब मोबाइल कवर ढूंढते हैं। मोबाइल कवर में भी हमें ऐसा कवर चाहिए होता है जो डिजाइनर हो या उसमें अलग पैटर्न हो और सबसे यूनिक दिखता हो। इन दिनों बाजार में प्लास्टिक मोबाइल केस भी आने लगे हैं। कई लोग तो आपने ऐसे देखे होंगे जो मोटे-मोटे रबर कवर स्मार्टफोन पर लगा लेते हैं। कवर लगाने से फोन की स्क्रीन और बैक पैनल को खरोंच से बचाया जा सकता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फोन कवर के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं?