Paytm Fastag account : पेटीएम को राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में बैन की तारीख को 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया। आरबीआई ने कहा है कि मौजूदा कस्टमर्स और डिपॉजिटर्स को पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) में डिपॉजिट अपने पैसे को दूसरे बैंकों में ट्रांसफर करना होगा। जिन ग्राहकों का पैसा PPBL के वॉलेट और फास्टैग में है, वे उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन वे 15 मार्च के बाद इनमें नया पैसा नहीं डाल पाएंगे। आरबीआई ने NPCI से कहा है कि वह इस बात की जांच करे कि पेटीएम ऐप पर यूपीआई ऑपरेशंस जारी रखे जा सकते हैं या नहीं। पेटीएम थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर बनकर यूपीआई ऑपरेशंस जारी रखना चाहता है।