Get App

Paytm Fastag account : 15 मार्च से बंद होगी सर्विस, कैसे डीएक्टिवेट होगा अकाउंट? बैलेंस ट्रांसफर और रिफंड अपडेट

Paytm Fastag account : भारत में 8 करोड़ से ज्यादा फास्टैग यूजर्स हैं और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास करीब 30 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। ऐसे में सवाल यह है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े फास्टैग अकाउंट वाले यूजर्स के पास अब कौन से विकल्प हैं? आइए जानते हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 2:51 PM
Paytm Fastag account : 15 मार्च से बंद होगी सर्विस, कैसे डीएक्टिवेट होगा अकाउंट? बैलेंस ट्रांसफर और रिफंड अपडेट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में बैन की तारीख को 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया।

Paytm Fastag account : पेटीएम को राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में बैन की तारीख को 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया। आरबीआई ने कहा है कि मौजूदा कस्टमर्स और डिपॉजिटर्स को पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) में डिपॉजिट अपने पैसे को दूसरे बैंकों में ट्रांसफर करना होगा। जिन ग्राहकों का पैसा PPBL के वॉलेट और फास्टैग में है, वे उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन वे 15 मार्च के बाद इनमें नया पैसा नहीं डाल पाएंगे। आरबीआई ने NPCI से कहा है कि वह इस बात की जांच करे कि पेटीएम ऐप पर यूपीआई ऑपरेशंस जारी रखे जा सकते हैं या नहीं। पेटीएम थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर बनकर यूपीआई ऑपरेशंस जारी रखना चाहता है।

इस महीने की शुरुआत में NHAI की टोल कलेक्टिंग आर्म IHMCL ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को उन 32 अधिकृत बैंकों की लिस्ट से हटा दिया, जो फास्टैग बेच सकते हैं। हालांकि, जिन यूजर्स ने अपने पेटीएम अकाउंट को ICICI, HDFC, एक्सिस और अन्य बैंकों से लिंक किया है, उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आइए जानते हैं कि पेटीएम फास्टैग यूजर्स के पास अब कौन से विकल्प हैं।

Paytm Fastag यूजर्स को अब क्या करना चाहिए?

पेटीएम फास्टैग यूजर्स को अपने फास्टैग बैलेंस का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका इस्तेमाल 15 मार्च के बाद भी किया जा सकता है। हालांकि, जितनी जल्दी इसे यूज कर लिया जाए, उतना अच्छा है। 15 मार्च 2024 के बाद यूजर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी किए गए अपने फास्टैग को टॉप-अप या रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। आपको किसी भी असुविधा से बचने के लिए 15 मार्च 2024 से पहले किसी अन्य बैंक में नया फास्टैग खरीद लेना चाहिए। इसके अलावा, यूजर्स पेटीएम फास्टैग अकाउंट में बचे पैसे के रिफंड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें