Online Fraud: साइबर फ्रॉड करने वाले लोग हमेशा नई-नई ट्रिक का इस्तेमाल कर रेह हैं। जिससे आम लोगों को तगड़ा चूना लगता है। अब तो बिना ओटीपी (OTP) दिए भी बैंक अकाउंट खाली होने लगे हैं। ऐसे में गृहमंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में लोगों से सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है। अलर्ट में बताया गया है कि कैसे लोगों के साथ होने वाले क्राइम को अंजाम दिया जाता है। साइबर क्राइम से जुड़े लोग चोरी छिपे लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी करते हुए स्कैम का बिल्कुल नया तरीका पकड़ा है।