Mobile Users: इन ऑनलाइन कामकाज तेजी से बढ़ रहा है। एक क्लिक पर ही ढेर सारे काम हो जाते हैं। भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में टेक्नोलॉजी ने जितना आसान बना दिया है। उतना ही इसमें धोखाधड़ी का भी खतरा बढ़ा है। ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले हर दिन नई ट्रिक का इस्तेमाल करते रहते हैं। इस बीच इन दिनों कहा जा रहा है कि सकार की ओर से यूजर्स के मोबाइल नंबर को वेरिफाई किया जा रहा है। ऐसे मैसेज कई मोबाइल यूजर्स को मिल रहे हैं। अगर आपके पास ऐसा मैसेज आता है, तो फौरन सावधान होने की जरूरत है।