जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को कई सारी पॉलिसी ऑफर करती हैं। हालांकि LIC में भी अनक्लेम्ड डिपॉजिट यानी दावा ना की गई रकम पिछले कुछ दिनों में बढ़ी है। । इसे मेच्योरिटी की डेट और जिस तारीख से प्रीमियम नहीं दिया गया है या फिर पॉलिसीहोल्डलर्स की मृत्यु की तारीख के आधार पर किया जाता है।