Kanya Sumangala Yojana: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पूरे देश में गूंज रहा है। बेटियों की सुरक्षा और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। ऐसे ही केंद्र सरकार से सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने प्रदेश में बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य सरकार ने कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) शुरू की है। इस योजना में पहले 15,000 रुपये मुहैया कराए जाते थे। अब 25,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।