Get App

ATM card या डेबिट कार्ड पर मिलता है पांच लाख तक का इंश्योरेंस, जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स

काफी कम लोगों को पता है कि हमारे एटीएम या डेबिट कार्ड पर हमें 25 हजार रुपये से लेकर पांच लाख तक के इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है। हालांकि इस बात की जानकारी अधिकतर लोगों के पास नहीं होती है। यह फायदा केवल उन लोगों को ही मिलता है जिन्होंने अपने एटीएम यो डेबिट कार्ड को 45 दिनों तक यूज कर लिया हो। यह बेनिफिट सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक दोनों ही तरह के बैंकों के एटीएम कार्ड पर मिलता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Feb 16, 2023 पर 10:52 PM
ATM card या डेबिट कार्ड पर मिलता है पांच लाख तक का इंश्योरेंस, जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स
ATM card या डेबिट कार्ड पर मिलता है पांच लाख तक का इंश्योरेंस, जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स

बैंक में अकाउंट कुलवाने के बाद उसमें जमा अपने पैसों को निकालने के लिए हमें एक ATM card या डेबिट कार्ड दिया जाता है। इसी कार्ड के जरिए हम ATM मशीन से पैसा मिकालते हैं या फिर स्वाइप करके या ऑनलाइन तरीके से पेमेंट करते हैं। लेकिन काफी कम लोगों को पता है कि हमारे एटीएम या डेबिट कार्ड पर हमें 25 हजार रुपये से लेकर पांच लाख तक के इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है। आइये जानते हैं इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स के बारे में।

डेबिट या एटीएम कार्ड पर मिलता है इंश्योरेंस

बैंक के एटीएम या डेबिट कार्ड पर हमें 25 हजार रुपये से लेकर पांच लाख तक के इंश्योरेंस का बेनिफिट मिलता है। हालांकि इस बात की जानकारी अधिकतर लोगों के पास नहीं होती है। यह फायदा केवल उन लोगों को ही मिलता है जिन्होंने अपने एटीएम यो डेबिट कार्ड को 45 दिनों तक यूज कर लिया हो। यह बेनिफिट सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक दोनों ही तरह के बैंकों के एटीएम कार्ड पर मिलता है। साथ ही आपको इंश्योरेंस की कितनी रकम मिलेगी ये इस बात पर निर्भर है कि आपका एटीएम या डेबिट कार्ड किस कटेगरी का है। बता दें कि हर एक बैंक अपने ग्राहकों को अलग अलग कटेगरी के एटीएम का क्रेडिट कार्ड ईश्यू करते हैं और हर कार्ड पर आपको अलग अलग तरह की फैसेल्टी भी मिलती है।

अब IndusInd Bank ने बढ़ाया FD पर ब्याज, इन एफडी पर मिलेगा 8.25% का ब्याज

कार्ड की कटेगरी के हिसाब से मिलता है इंश्योरेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें