बैंक में अकाउंट कुलवाने के बाद उसमें जमा अपने पैसों को निकालने के लिए हमें एक ATM card या डेबिट कार्ड दिया जाता है। इसी कार्ड के जरिए हम ATM मशीन से पैसा मिकालते हैं या फिर स्वाइप करके या ऑनलाइन तरीके से पेमेंट करते हैं। लेकिन काफी कम लोगों को पता है कि हमारे एटीएम या डेबिट कार्ड पर हमें 25 हजार रुपये से लेकर पांच लाख तक के इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है। आइये जानते हैं इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स के बारे में।