IndiGo Fare: अगर हवाई सफर करने की तैयारी में है तो आपकी जेब कुछ ज्यादा ढीली हो सकती है। देश की घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। अब आपको अपनी मनपसंदीदा सीट के लिए कुछ ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ सकता है। आगे की सीट का चयन करने पर ज्यादा पैसा देना होगा। फ्लाइट में पैर रखकर आराम से बैठने वाली आगे की सीट के लिए यात्रियों को 2000 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है। यह किराया टिकट की कीमत के अलावा वसूला जाएगा।