Get App

Small Savings Scheme: इन छोटी बचत योजनाओं में अब मिलेगा अधिक ब्याज, सरकार ने दिया नए साल का बड़ा तोहफा

Small Savings Scheme Interest Rate: नए साल से पहले केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाने वाले आम निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 के लिए कुछ स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर और अधिक ब्याज देने का फैसला किया है। इस प्रकार लगातार छठे तिमाही इन इंस्ट्रूमेंट्स पर ब्याज की दरों में इजाफा किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 29, 2023 पर 6:27 PM
Small Savings Scheme: इन छोटी बचत योजनाओं में अब मिलेगा अधिक ब्याज, सरकार ने दिया नए साल का बड़ा तोहफा
Small Savings Scheme Interest Rate: छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज की दर सरकार तय करती है लेकिन यह सरकारी सिक्योरिटीज के मार्केट यील्ड से जुड़ा है। (File Photo- Pexels)

Small Savings Scheme Interest Rate: नए साल से पहले केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाने वाले आम निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 के लिए दो स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर और अधिक ब्याज देने का फैसला किया है। इस प्रकार लगातार छठे तिमाही इन इंस्ट्रूमेंट्स पर ब्याज की दरों में इजाफा किया है। वित्त मंत्रालय ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक तीन साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर ब्याज की दर 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी बढ़कर 7.0 फीसदी से 7.1 फीसदी हो गई है।

वहीं सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम की भी ब्याज दर मार्च तिमाही के लिए 20 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.20 फीसदी बढ़ाकर 8 फीसदी से 8.2 फीसदी कर दी गई है। वहीं PPF, KVP और NSC समेत बाकी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नवंबर में सुस्त रही कोर सेक्टर्स में प्रोडक्शन ग्रोथ, लुढ़ककर 6 महीने के निचले स्तर पर

चेक करें सभी Small Savings Scheme की ब्याज दरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें