Get App

FASTag KYC: फास्टैग यूजर्स फौरन हो जाएं अलर्ट, 31 जनवरी तक कर ले KYC, वरना लगेगा तगड़ा चूना

FASTag KYC: 31 जनवरी 2024 से आपका FASTag ब्लैकलिस्ट हो सकता है। 31 जनवरी 2024 से बिना केवाईसी या फिर आधे-अधूरे केवाईसी अपडेट वाले FASTag को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बैंकों को निर्देश दिया गया है। एनएचएआई की हालिया रिपोर्ट में एक अहम खुलासा हुआ है। जिसके बाद यह काम शुरू किया जा रहा है

Jitendra Singhअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 11:56 AM
FASTag KYC: फास्टैग यूजर्स फौरन हो जाएं अलर्ट, 31 जनवरी तक कर ले KYC, वरना लगेगा तगड़ा चूना
FASTag KYC: फास्टैग से लोगों को काफी सुविधाएं हो गई हैं। अब उन्हें टोल पर ज्यादा देर तक नहीं रुकना पड़ता है।

FASTag KYC: रोड पर गाड़ी चलाने के लिए टोल टैक्स देने की जरूरत होती है। जिसके लिए पहले आपको लंबे समय तक लाइन में लगकर टोल देना पड़ता था। लेकिन टेक्नोलॉजी के इस जमाने में अब FASTag के जरिए पलक झपकते ही टोल टैक्स का पेमेंट हो जाता है। ऐसे में अगर आप FASTag का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब सावधान हो जाइये। फास्टैग यूजर्स को KYC कराना बहुत जरूरी हो गया है। अगर आपने KYC नहीं कराई तो आपका अकाउंट ब्लैक लिस्ट में चला जाएगा। इसके लिए आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 तय की गई है।

समय पर KYC नहीं कराने पर टोल टैक्स चुकाने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बैंकों को निर्देश दिए गए हैं। KYC में यूजर्स को बैंकों की ओर से पहले से जारी FASTag को छोड़ना होगा। 31 जनवरी की डेडलाइन के बाद लेटेस्ट FASTag अकाउंट ही एक्टिव रहेगा। जबकि पिछले सभी फास्टैग को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

क्यों ब्लैक लिस्ट हो रहे FASTag?

दरअसल, NHAI की हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक ही व्हीकल के लिए कई फास्टैग जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जरूरी KYC प्रक्रिया के बिना पूरे किए फास्टैग बांट दिए गए हैं। ऐसा करना RBI के नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में पुराने FASTag को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। वहीं कई शिकायतें ये भी मिली हैं कि फास्टैग को जानबूझकर वाहन के विंडशील्ड पर नहीं लगाया जाता है। जिससे टोल प्लाजा पर बेवजह देरी होती है। जिससे हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यूजर्स को दिक्कत होती है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक जारी अपडेट में, वन व्हीकल वन फास्टैग की मुहिम पर जोर दिया है। सरकार की इस मुहिम से नेशनल हाईवे पर वाहन चलाने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें