Fake Message: देश में डिजिटल लेनदेन में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। इससे भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी में इजाफा हुआ है। ऑनलाइन लेनदेन करते समय और कई कारोबारियों से ऑनलाइन सेवाएं लेते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी हो गया है। बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है। अगर आपने थोड़ी सी ढिलाई बरती तो तगड़ा चूना लग सकता है। ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम देने का सबसे प्रचलित तरीका मैसेज है। SMS, ई-मेल या फिर WhatsApp या टेलीग्राम पर फेक मैसेज भेजकर धोखाधड़ी की जाती है। लिहाजा फ्रॉड या स्कैम से जुड़े मैसेज को पहचानना बहुत जरूरी हो गया है।