मौजूदा दौर में कई सारी कंपनियों ने ईलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स (E-Two Wheelers) को लॉन्च कर दिया है। लोगों के बीच इन इ टूव्हीलर्स की खासी डिमांड भी देखने को मिल रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इसमें हमें तेल या फिर पेट्रोल भराने का कोई झंझट नहीं उठाना पड़ता है। इसके अलावा ये गाड़ियां प्रदूषण को कम करने में भी काफी सहायक सिद्ध हो रही हैं। जिस वजह से सरकार भी ऐसे वाहनों को प्रमोट करने के नजरिए से इन पर सब्सिडी देती है। हालांकि अगर आप ई टूव्हीलर खरदीने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके इंश्योरेंस के बारे में सोचना भी काफी जरूरी हो जाता है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरदीते वक्त आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद ही जरूरी है।