Common password: आजकल हमारे इतने सोशल मीडिया अकाउंट हो गए हैं कि हमें उनके लिए अलग-अलग पासवर्ड याद रखना मुश्किल हो गया है। कई यूजर अपने अलग-अलग अकाउंट के लिए एक जैसा ही पासवर्ड रख लेते हैं। जिससे पासवर्ड याद रखने का झंझट ही खत्म हो जाए। लेकिन ये गलती आप पर बहुत भारी पड़ सकती है। एक जैसे पासवर्ड को हैक करना और क्रैक करना काफी आसान होता है। दरअसल, आपके पासवर्ड पर हैकर्स की नजर होती है। ऐसे में जितना कठिन पासवर्ड आप रखेंगे उतना अच्छा होगा। जिनता आसान पासवर्ड आप रखेंगे। उतना आपका अकाउंट खतरे में बना रहता है। आप किसी भी समय हैकर्स के निशाने पर आ सकते हैं।