Get App

पासवर्ड है तो कुछ भी बना लें... ऐसी गलती कभी न करें, फौरन हो जाएगा क्रैक, इन बातों का रखें ध्यान

Common password: आजकल के इस डिजिटल युग में पासवर्ड का मजबूत होना बेहद जरूरी है। अगर आप इसे सेट करने में लापरवाही करते हैं तो तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। साइबर क्राइम के आए दिन केस बढ़ रहे हैं। इससे बचने के लिए कभी भी आसान पासवर्ड नहीं रखना चाहिए। इसे कुछ यूनिक रखना चाहिए

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 03, 2024 पर 2:52 PM
पासवर्ड है तो कुछ भी बना लें... ऐसी गलती कभी न करें, फौरन हो जाएगा क्रैक, इन बातों का रखें ध्यान
Common password: पासवर्ड बनाते समय स्पेशल कैरेक्टर का भी इस्तेमाल करना चाहिए।

Common password: आजकल हमारे इतने सोशल मीडिया अकाउंट हो गए हैं कि हमें उनके लिए अलग-अलग पासवर्ड याद रखना मुश्किल हो गया है। कई यूजर अपने अलग-अलग अकाउंट के लिए एक जैसा ही पासवर्ड रख लेते हैं। जिससे पासवर्ड याद रखने का झंझट ही खत्म हो जाए। लेकिन ये गलती आप पर बहुत भारी पड़ सकती है। एक जैसे पासवर्ड को हैक करना और क्रैक करना काफी आसान होता है। दरअसल, आपके पासवर्ड पर हैकर्स की नजर होती है। ऐसे में जितना कठिन पासवर्ड आप रखेंगे उतना अच्छा होगा। जिनता आसान पासवर्ड आप रखेंगे। उतना आपका अकाउंट खतरे में बना रहता है। आप किसी भी समय हैकर्स के निशाने पर आ सकते हैं।

NordPass की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की गई है। इस रिपोर्ट् में बताया है कि भारत में कई ऐसे कॉमन पासवर्ड हैं। जिन्हें स्कैमर्स आसानी से क्रैक कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपके भी अगर कॉमन पासवर्ड हैं तो इन्हें जरूर चेंज कर लें। 123456, admin, 12345678, 123456789, 1234, 12345, password, 123, Aa123456, 123456789, 1234567890 जैसे पासवर्ड कभी नहीं रखना चाहिए।

ऐसे बनाएं मजबूत पासवर्ड

पासवर्ड की लेंथ बढ़ाएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें