Business Idea: जिंदगी भर चलेंगे ये बिजनेस, कभी भी करें शुरू, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई

Business Idea: अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आडिया दे रहे हैं। जिन्हें किसी भी महीने शुरू कर सकते हैं। गांव से लेकर शहर में कहीं भी इनकी शुरुआत कर सकते हैं। कम पैसे लगाकर जल्द ही आपकी मोटी कमाई होने लगेगी। इनकी डिमांड दिनों बढ़ती जा रही है। आप मोबाइल शॉप, ब्लॉगिंग जैसे तमान बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 6:00 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: ये कुछ ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें आप नौकरी के साथ भी शुरू कर सकते हैं। इससे आपकी एक्सट्रा आमदनी होने लगेगी।

Business Idea: बिजनेस ऐसा करना चाहिए जो कि पूरे साल चले। ऐसे बिजनेस करने के यह फायदे होते हैं कि यह आपको पूरे साल पैसे कमा कर देंगे। सीजनल बिजनेस के तुलना में एवरग्रीन बिज़नेस आइडियाज जो 12 महीने चल सके इसमें बहुत ज्यादा मुनाफा होता है। तो आइये इस लेख में हम जानते हैं कि कौन से वैसे बिजनेस है जिन्हें हम 12 महीने कर सकते हैं। 12 महीने चलने वाला बिजनेस मोबाइल शॉप का बिजनेस, सब्जी बेचने का बिज़नेस, किराने का शॉप, कंटेंट राइटिंग का बिजनेस, यूट्यूब का बिजनेस, ब्लॉग्गिंग, नाश्ते की दूकान, सूखा मेवा (ड्राई फ्रूट्स) का बिजनेस, फल का बिजनेस, विडियो एडिटिंग बिजनेस जैसे ऐसे कई बिजनेस है। जिससे बंपर कमाई कर सकते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आडिया के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते है। ये ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें शुरू करने के लिए मोटी रकम की जरूरत नहीं है। कम पैसे लगाकर आप शुरू कर सकते हैं।

यूट्यूब का बिजनेस


यूट्यूब एक ट्रेडिंग बिजनेस है जिसके जरिए आप अपने घर से ही लाखों रुपये कमा सकते हैं। अगर आप कोई भी कार्य करने में माहिर हैं या आपके पास कोई स्किल मौजूद है तो आप उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं। अगर आप एक अच्छा वीडियो कंटेंट क्रिएटर है तो यूट्यूब का इस्तेमाल करके आप अपने स्किल को लोगों के बीच ला सकते हैं।

मोबाइल की दुकान

आज के आधुनिक युग में हर कोई के पास मोबाइल मौजूद होता है। आने वाली जनरेशन छोटे उम्र से ही मोबाइल रखना शुरू कर देते हैं। जिसके कारण इसकी खपत हमेशा बनी रहती है। लोगों को मोबाइल की आदत हो गई है। इसके साथ ही मोबाइल से बहुत सारे जरूरी काम भी होते हैं। ऐसे में इसकी डिमांड हमेशा रहने वाली है। इस बिजनेस के जरिए आप आसानी से हर महीने ₹30,000 से ₹50,000 तक कमा सकते हैं।

Business Idea: ट्रैकसूट बनाने के बिजनेस से करें मोटी कमाई, कड़ाके की ठंड में बढ़ रही है डिमांड

ब्लॉगिंग का बिजनेस

इस बिजनेस की यह खासियत है कि इसे आप फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों तरीके से कर सकते हैं। इसे शुरू करने में आपको ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं है। आपको एक डोमेन और एक होस्टिंग लेना है। इसके बाद आप इसे शुरू कर सकते हैं। इसके बारे में आपके पास जानकारी नहीं है तो आप यूट्यूब से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 18, 2024 6:00 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।