Business Idea: भारत में कृषि क्षेत्र में तेजी से विस्तार हो रहा है। आजकल के इस अर्थयुग में हर कोई कमाई के मामले में आगे बढ़ने की सोच रहा है। अगर आप भी खेती के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी फसल का नाम बता रहे हैं। जिसे साल में 3-4 बार उगा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं बेबी कॉर्न (Baby Corn) की फसल के बारे में। बेबी कॉर्न में ढेर सारे पोषक तत्व मौजूद रहते हैं। लिहाजा इसकी शहरों में बंपर डिमांड है। फाइव स्टार होटलों, पिज्जा चेन, पास्ता चेन, रेस्टोरेंट आदि में भी बेबी कॉर्न की तगड़ी मांग रहती है।