Bharat Rice: महंगाई से टक्कर लेने के लिए केंद्र सरकार फिर से बड़ी तैयारी कर रही है। आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए आटा-दाल के बाद चावल की बारी आई है। केंद सरकार भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत आटा (Bharat Atta) और भारत दाल (Bharat Dal) लॉन्च कर चुकी है। इस इस ब्रांड को और आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब इसी ब्रांड के तहत भारत चावल (Bharat Rice) आने वाला है। इसकी कीमत 25 रुपये प्रति किलो रखी जाएगी। एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।