Get App

Air India का 'Time to Travel' ऑफर, ₹1799 रुपये में करें भारत दर्शन

Air India Offer: टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने 'टाइम टू ट्रैवल' प्रमोशन कैंपेन का ऐलान कर दिया है। इसके तहत महज 1799 रुपये में ही देश के कुछ शहरों की यात्रा कर सकेंगे। यह ऑफर जल्द शुरू होने वाला है और लंबे समय तक की बुकिंग पर यह उपलब्ध रहेगा। इसमें कुछ अहम हवाई रास्तों के लिए भी बुकिंग शामिल है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 11:16 PM
Air India का 'Time to Travel' ऑफर, ₹1799 रुपये में करें भारत दर्शन
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी नई ब्रांड पहचान का ऐलान किया है। इसने अपनी ब्रांड पहचान को फिर से डिजाइन किया है।

Air India Offer: टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने 'टाइम टू ट्रैवल' प्रमोशन कैंपेन का ऐलान कर दिया है। इसके तहत महज 1799 रुपये में ही देश के कुछ शहरों की यात्रा कर सकेंगे। यह ऑफर 11 जनवरी 2024 से लेकर 11 जनवरी 2025 के बीच कराए गए टिकट पर मिलेगा यानी पूरे एक साल यह ऑफर चलता रहेगा। इसके तहत बेंगलुरु-चेन्नई, दिल्ली-जयपुर, बेंगलुरु-कोच्चि, दिल्ली-ग्वालियर और कोलकाता-बागडोगरा जैसे अहम हवाई रास्तों के लिए भी बुकिंग शामिल है। इन हवाई रास्तों के लिए किराया 1799 रुपये से शुरू होगा।

Air India Express ने अपनी नई पहचान का भी किया ऐलान

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी नई ब्रांड पहचान का ऐलान किया है। इसने अपनी ब्रांड पहचान को फिर से डिजाइन किया है। इसके तहत यह यात्रियों को 'फ्लाई ऐज यू आर' के तहत डिजिटल रूप से अपने हिसाब से उड़ान भरने की सुविधा देगी। इसमें यात्रियों को गॉरमेयर गर्म भोजन, आरामदायक सीटें, इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सेंटर एयरफ्लिक्स और स्पेशल लॉयल्टी पर्क्स की सुईट जैसे विकल्प शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें