Air India Offer: टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने 'टाइम टू ट्रैवल' प्रमोशन कैंपेन का ऐलान कर दिया है। इसके तहत महज 1799 रुपये में ही देश के कुछ शहरों की यात्रा कर सकेंगे। यह ऑफर 11 जनवरी 2024 से लेकर 11 जनवरी 2025 के बीच कराए गए टिकट पर मिलेगा यानी पूरे एक साल यह ऑफर चलता रहेगा। इसके तहत बेंगलुरु-चेन्नई, दिल्ली-जयपुर, बेंगलुरु-कोच्चि, दिल्ली-ग्वालियर और कोलकाता-बागडोगरा जैसे अहम हवाई रास्तों के लिए भी बुकिंग शामिल है। इन हवाई रास्तों के लिए किराया 1799 रुपये से शुरू होगा।