Aadhaar Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India -UIDAI) ने आधार के नामांकन और अपडेट ((Enrolment and Update) के नियमों में बदलाव को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। आधार के लिए नामांकन और इसे अपडेट करने के लिए नए फॉर्म (New Form For Aadhaar Updation) जारी किए गए हैं। ऐसे में अब अगर कोई व्यक्ति आधार को अपडेट करने जाते है या या फिर नया आधार बनाने के लिए अप्लाई करते हैं तो अब उसे नया फॉर्म भरना होगा। इतना ही नहीं एजेंसी ने यह भी बताया कि भारतीय निवासियों और NRI के लिए भी नियमों में बदलाव किए गए हैं।