7th Pay Commission: नए साल के आगाज में अब सिर्फ एक सप्ताह बच गए हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य के 14 लाख कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि उनकी सरकार नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 से अपने सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। सीएम ने गुरुवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों को नए साल और क्रिसमस का गिफ्ट दिया।