CGHS कार्डहोल्डर के लिए बड़ी खबर! इलाज कराने के लिए सरकार ने जारी किये नए रेट्स

CGHS Card Holders: सामान्य सर्जरी के लिए केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) की दरों को हाल ही में रिवाइज किया है। सरकार ने CGHS के तहत इलाज कराने के लिए नई दरें जारी कर दी है। नई दरों के मुताबिक चोट पर पट्टी कराने का रेट 300 रुपये है

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 11:00 AM
Story continues below Advertisement
CGHS Card Holders: सामान्य सर्जरी के लिए केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) की दरों को हाल ही में रिवाइज किया है।

CGHS Card Holders: सामान्य सर्जरी के लिए केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) की दरों को हाल ही में रिवाइज किया है। सरकार ने CGHS के तहत इलाज कराने के लिए नई दरें जारी कर दी है। नई दरों के मुताबिक चोट पर पट्टी कराने का रेट 300 रुपये है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग सीजीएचएस निदेशालय के एक ऑफिस मेमोरेंडम में इसकी जानकारी दी गई है। ये नई दरें 1 फरवरी 2024 से लागू हो चुकी हैं। इसमें इलाज कराने के पैकेज को रिवाइज किया गया है। ये दरें अगले रिवीजन तक वैलिड रहेगी।

किन्हें मिलती है CGHS की सर्विस

सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारी, जिनमें उनका परिवार भी शामिल हैं, सीजीएचएस के तहत इलाज कराने के पात्र हैं। केंद्र सरकार के पेंशनर्स (रेलवे और सशस्त्र बलों से जुड़े पेंशनर्स को छोड़कर) और उनके परिवार भी CGHS के लिए पात्र होंगे। सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य आदि इस योजना के अंतर्गत आते हैं। सीजीएचएस सर्विस भारत के 80 शहरों में मिल रही है। ऑफिस मेमोरेंडम के मुताबिक सामान्य सर्जरी के लिए रिवाइज दरें सभी सीजीएचएस शहरों में लागू हैं।


परिवार के सदस्य भी उठा सकते हैं लाभ

सीजीएचएस सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, एक केंद्र सरकार के कर्मचारी को पात्र परिवार के सदस्यों की तस्वीरें CGHS कार्ड में लगानी होती है। ये उन्हें अपने ऑफिस जैसे मंत्रालय, विभाग, ऑफिस में जमा करनी हैं, जहां वह काम करते हैं। CGHS कार्ड बनवाने के लिए सीजीएचएस वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी कारण से केंद्र सरकार के पेंशनर्स का PPO नहीं बना है तो वह अपनी अंतिम सैलरी स्लिप या सैलरी सर्टिफिकेट दे सकते हैं।

 

 नंबर कोड CGHS इलाज/ प्रक्रिया/चेकअप लिस्ट एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों के लिए रिवाइज CGHS दरें गैर-एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों के लिए रिवाइज CGHS दरें
1 3 Dressings of wounds 300 255
2 5 Aspiration Plural Effusion – Diagnostic 700 595
3 6 Aspiration Plural Effusion – Therapeutic 700 595
4 7 Abdominal / Peritoneal Aspiration – Diagnostic / Ascitic tapping / paracentesis – Diagnostic 700 595
5 8 Abdominal / Peritoneal Aspiration – Therapeutic/ Ascitic tapping / paracentesis- Therapeutic 750 640
6 12 Removal of Stitches /Sutures (7- 12 sutures) 200 170
7 13 Venesection 700 595
8 14 Phimosis correction / Paraphimosis reduction / Circumcision Under LA 6000 5100
9 16 Injection /Sclerotherapy / Banding of Haemorrhoids 700 595
10 17 Injection for Varicose Veins 700 595
11 18 Urinary bladder Catheterisation 700 595
12 19 Dilatation of Urethral stricture 2300 1955
13 20 Incision & Drainage under local Anaesthesia (Large) 2300 1955
14 371 Suturing of small wounds 1250 1060
15 372 Secondary suture of wounds 4000 3400
16 373 Debridement of wounds 1500 1275
17 374 Removal Of Foreign Bodies- without C-ARM 1500 1275
18 375 Excision of Cervical Lymph Node under LA 3100 2635
19 376 Excision of Axillary Lymph Node under Gl Anaesthesia 7900 6715
20 377 Excision of Inguinal Lymph Node under LA 3000 2550
21 381 Trucut Needle Biopsy (Including Needle) 3500 2975
22 390 Haemorrhoidectomy 30000 25500
23 391 Stappler haemorrhoidectomy 43700 37145
24 393 Varicose vein Surgery- Trendelenburg operation with suturing or ligation 23000 19550
25 420 Congenital Diaphragmatic Hernia 40000 34000
26 421 Hiatus Hernia Repair- Abdominal 33000 28050
27 422 Hiatus Hernia Repair- Transthoracic 33000 28050
28 423 Exploratory Laparotomy (open) 25000 21250
29 424 Epigastric Hernia Repair 25000 21250
30 427 Inguinal Hernia Herniorrhaphy 26000 22100
31 428 Inguinal Hernia – Hernioplasty- 32000 27200
32 429 Femoral Hernia Repair 32000 27200
33 441 Cholecystectomy 24000 20400
34 442 Cholecystectomy & Exploration of CBD 33000 28050
35 444 Operation for Hydatid Cyst of Liver 27000 22950
36 446 Hepatic Resections (Lobectomy /Hepatectomy) 33000 28050
37 449 Appendicectomy 19000 16150
38 455 including exploratory Laparotomy 47500 40375
39 460 Excision of Small Intestine Fistula 45000 38250
40 463 Operations of the Duplication of the Intestines— including exploratory Laparotomy 41000 34850
41 469 Terminal Colostomy 30000 25500
42 470 Closure of Colostomy 30000 25500
43 471 Right Hemi-colectomy 32000 27200
44 472 Left Hemi-colectomy 32000 27200
45 473 Total Colectomy 40000 34000
46 476 Fissure in Ano with Internal sphinctrectomy with fissurectomy. 32000 27200
47 477 Fissure in Ano – Fissurectomy 29000 24650
48 478 Rectal Polyp-Excision 13700 11645
49 479 Fistula in Ano – High Fistulectomy 35000 29750
50 480 Fistula in Ano – Low Fistulectomy 23000 19550
51 482 Prolapse Rectum – Rectopexy 14000 11900
52 483 Prolapse Rectum – Grahams Operation Deleted Deleted
53 485 Excision of Pilonidal Sinus (open) 22000 18700
54 486 Excision of Pilonidal Sinus with closure 25000 21250
55 491 Radio ablation of varicose veins (RFA Ablation) 8500 7225
56 492 Laser ablation of varicose veins 40000 34000
57 502 Laparoscopic Cholecystectomy 33000 28050
58 503 Laparoscopic Appedicectomy 30000 25500
59 504 Laparoscopic Hernia – inguinoplasty (including Tacker and Mesh) 35000 29750
60 509 Other Major Surgery-Abdomen/GI Surgery Deleted Deleted
61 510 Other Minor Surgery-Abdomen/GI Surgery Deleted Deleted

(नोट- ये डेटा CGHS की वेबसाइट से लिया गया है।)

 

PNB Housing Finance आपको 23 महीने की FD पर दे रहा है 8.30% का इंटरेस्ट, कुछ दिनों के लिए मिल रहा है ऑफर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 20, 2024 7:01 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।