वित्त मंत्री निर्मला सीता रामन ने आज अपने बजट भाषण में कहा कि एलआईसी का आईपीओ जल्द आने की उम्मीद है। पिछले बजट के फैसलों से इकोनॉमी में बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है। इस बजट में अगले 25 सालों की नीव रखी गई है। हमारा जोर मध्यम वर्ग के लिए बेहतर जोर बनाने पर है। उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीनेशन से आर्थिक गतिविधियों में सुधार देखने को मिला है। आज के बजट में देश के नागरिकों के विकास पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि ' Make In India'के तहत 60 लाख नौकरियां दी जाएगी।