Get App

BSNL का सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 2.80 रुपये में 70 दिन चलेगा फोन, नहीं रूकेगी बातचीत, ये है प्लान

BSNL: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL एक सुपरहिट प्लान ऑफर कर रही है। BSNL के ग्राहकों को सिर्फ 197 रुपये में 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। खास बात ये हैं कि सिर्फ 2.80 रुपये के डेली खर्च में आपका मोबाइल 70 दिन तक एक्टिव रहेगा और फोन भी नहीं कटेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 5:25 PM
BSNL का सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 2.80 रुपये में 70 दिन चलेगा फोन, नहीं रूकेगी बातचीत, ये है प्लान
BSNL के 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है।

BSNL: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL एक सुपरहिट प्लान ऑफर कर रही है। BSNL के ग्राहकों को सिर्फ 197 रुपये में 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। खास बात ये हैं कि सिर्फ 2.80 रुपये के डेली खर्च में आपका मोबाइल 70 दिन तक एक्टिव रहेगा और फोन भी नहीं कटेगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल, SMS और इंटरनेट जैसे सभी फायदे इस प्लान में ग्राहकों को दिये जाएंगे।

BSNL का 197 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 197 Prepaid Recharge Plan)

BSNL के 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। यानी, 197 रुपये में 2 महीने 10 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। अगर इस हिसाब से इसक 30 दिने के प्लान हिसाब से खर्च देखें तो वह 84 रुपये आएगा। इस प्लान का हर रोज का खर्च 2.80 रुपये है। अगर आप कम बजट के प्लान देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आएगा। क्योंकि इसमें आपको पूरे 70 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

मिलेंगे ये सभी फायदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें