New Tax Rule on Life Insurance Policies: यूनियन बजट 2023 (Union Budget 2023) में इंश्योरेंस पॉलिसी के टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। अब 5 लाख रुपये से ज्यादा प्रीमियम वाली पॉलिसी पर टैक्स बेनेफिट नहीं मिलेगा। नया नियम 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो जाएगा। टैक्स बेनेफिट हटाने का मतलब यह है कि पॉलिसी मैच्योर करने पर मिलने वाला अमाउंट टैक्सेबल होगा। कुछ इंश्योरेंस एजेंट्स और बैंक नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने से पहले 5 लाख रुपये से ज्यादा प्रीमियम वाली पॉलिसीज बेचने मे ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अगर आपसे कोई इंश्योरेंस एजेंट 5 लाख रुपये से ज्यादा प्रीमियम वाली पॉलिसी खरीदने के लिए कहता है तो आप इसकी वजह समझ सकते हैं।