फेस्टिव सीजन में घर खरीदना है बेस्ट, जानें 5 तरीके जिससे आप बचा सकते हैं पैसा

आप रहने के लिए घर खरीदना चाहते हैं या निवेश के लिए रियल एस्टेट में पैसा लगाना चाहते हैं? इस नवरात्रि कुछ स्मार्ट फैसले लें। त्योहारी सीज़न के दौरान, डेवलपर्स आपको ब्रोकरेज छूट, रजिस्ट्रेशन और स्टॉप शुल्क से जुड़े कई फायदे और मुफ्त कार पार्किंग जैसे कई ऑफर देते हैं

अपडेटेड Oct 20, 2023 पर 1:28 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप भी प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो यह त्योहारी सीजन ऐसा करने का सही समय है।

त्योहारों का मौसम आ गया है और हर तरफ उल्लास और आनंद से माहौल भर गया है। यह साल का वह समय है जब आप अपनी सभी समस्याओं को भूल जाते हैं। सभी तनावों को दूर कर देते हैं और दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती में बिजी हो जाते हैं। इस मौज-मस्ती के साथ-साथ आप इस समय रियल एस्टेट सेक्टर में कुछ ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं और कुछ स्मार्ट निवेश कर सकते हैं। अगर आप भी प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो यह त्योहारी सीजन ऐसा करने का सही समय है।

त्योहार में घर खरीदने पर मिलते हैं खास ऑफर

आप रहने के लिए घर खरीदना चाहते हैं या निवेश के लिए रियल एस्टेट में पैसा लगाना चाहते हैं? इस नवरात्रि कुछ स्मार्ट फैसले लें। त्योहारी सीज़न के दौरान, डेवलपर्स आपको ब्रोकरेज छूट, रजिस्ट्रेशन और स्टॉप शुल्क से जुड़े कई फायदे और मुफ्त कार पार्किंग जैसे कई ऑफर देते हैं।


बचा सकते हैं पैसा

इनकी वजह से आप काफी पैसे बचा सकते हैं या उतने ही पैसे में एक्स्ट्रा सर्विस ले सकते हैं। त्योहारी सीजन के दौरान, रियल एस्टेट इंडस्ट्री कई नई योजनाओं की घोषणा करता है। यह सीजन ऐसे ही ऑप्शन की कई सीरिज ग्राहकों को देता है। घर खरीदते समय कई विकल्प होने का फायदा यह है कि आपको कोई समझौता नहीं करना पड़ता है। आप आसानी से अपनी पसंद की प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।

घर खरीदने के लिए है बेस्ट टाइम

अगर आप त्योहारी सीज़न के आसपास रियल एस्टेट खरीदते हैं, तो आपको हाउस लोन पर भी ऑफर मिल सकते हैं। पूरे छुट्टियों के मौसम में अपनी इनकम बढ़ाने के लिए बैंक भी कई ऑफर होम लोन ग्राहकों को देते हैं। कई बैंक साल के इस समय के दौरान कम ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस पर रिफंड दे रहे हैं। ये ऑफर्स आपका काफी पैसा बचा सकते हैं।

मिलते हैं बेस्ट ऑफर्स

इस दौरान हर डेवलपर बड़ी संख्या में अपार्टमेंट बेचने की चाहत रखता है। यही कारण है कि पूरे छुट्टियों के मौसम में आपके लिए बातचीत करने की बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। आप इस पीरियड के दौरान कम कीमत पर अपने लिए एक अच्छा फ्लैट लेने के लिए अच्छा बारगेन भी कर सकते हैं।

पैसे का सही जगह करें इस्तेमाल

दिवाली पर बहुत से लोगों को बोनस मिलता है। जब आपके पास एक्सट्रा कैश हो और उसका सही उपयोग भी हो तो घर खरीदना आसान हो जाता है। अगर आपके पास पैसा है तो रियल एस्टेट में पैसा निवेश करने में संकोच न करें।

नहीं संभल पा रहे Dabur के शेयर, 'कैंसर तेल' पर सफाई भी नहीं दे पा रही सपोर्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 20, 2023 1:26 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।