आपको मालामाल कर देंगी ये 10 सरकारी इनवेस्टमेंट स्कीम्स, पैसे की सुरक्षा की भी गारंटी

अगर आप अपने निवेश पर अट्रैक्टिव रिटर्न के साथ पैसे की सुरक्षा चाहते हैं तो सरकारी सेविंग्स स्कीम में आप निवेश कर सकते हैं। कई सरकारी सेविंग्स में निवेश पर टैक्स-छूट भी मिलती है

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
लंबी अवधि में निवेश करने पर सरकारी स्कीम की मदद से अच्छा फंड तैयार हो सकता है।

कई लोग निवेश पर अच्छे रिटर्न के साथ अपने पैसे की सुरक्षा भी चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए सरकार की सेविंग्स स्कीम्स सही हैं। लंबी अवधि में इन स्कीम में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है। साथ ही निवेश डूबने का कोई डर नहीं रहता। कई सरकारी सेविंग्स स्कीम में टैक्स बेनेफिट भी मिलता है। निवेशक इन 10 सरकारी सेविंग्स स्कीम में से ऐसी स्कीम का चुनाव कर सकते हैं, जो उनकी जरूरत पूरी करती है। आइए इन स्कीमों के बारे में जानते हैं।

1. नेशनल सेविंग्स (मंथली इनकम अकाउंट) स्कीम

इस सरकारी स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये डिपॉजिट किया जा सकता है। सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में मैक्सिमम 15 लाख रुपये डिपॉजिट करने की इजाजत है। यह स्कीम 5 साल में मैच्योर हो जाती है। इस स्कीम से एक साल के बाद पैसे निकाले जा सकते हैं। लेकिन, एक्सपायरी की तारीख से तीन साल पहले पैसे निकालने पर 2 फीसदी का डिडक्शन लागू होगा। इस साल जनवरी से मार्च तिमाही में इस स्कीम का इंटरेस्ट रेट 7.4 फीसदी है।

यह भी पढ़ें: Senior Citizen के लिए साल 2024 होगा बेस्ट! इन 4 जगहों पर करें निवेश, नहीं होगी पैसे की चिंता


2. नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अमाउंट

इस स्कीम में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 4 साल के टाइम डिपॉजिट की कैटेगरी उपलब्ध है। इसमें न्यूनतम डिपॉजिट अमाउंट 1000 रुपये है। उसके बाद 100 के गुणक में ज्यादा डिपॉजिट किया जा सकता है। मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है। इस स्कीम में 5 साल तक डिपॉजिट करने पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के तहत टैक्स-छूट मिलती है। इस स्कीम में जनवरी और मार्च तिमाही के लिए एक साल के डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 6.9 फीसदी, 2 साल के डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 7 फीसदी, 3 साल के डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 7.10 फीसदी और 5 साल के डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी है।

3. सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम

इस स्कीम में मिनिमम डिपॉजिट 1000 रुपये है। अधिकतम 30 लाख रुपये डिपॉजिट किए जा सकते हैं। इस स्कीम में अकाउंट खोलने के वक्त व्यक्ति की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा ज्यादा होनी चाहिए। VRS स्कीम के तहत रिटायरमेंट लेने वाला व्यक्ति भी इसमें डिपॉजिट कर सकता है। शर्त यह है कि अकाउंट खोलने के वक्त उम्र 55 साल या ज्यादा होनी चाहिए लेकिन 60 साल से कम होनी चाहिए। इस स्कीम में डिपॉजिट पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स-छूट मिलती है। इस साल जनवरी से मार्च तिमाही में इंटरेस्ट रेट 8.20 फीसदी है।

4. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (VIII इश्यू)

इस स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपये का निवेश करना होगा। उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में ज्यादा निवेश किया जा सकता है। यह स्कीम 5 साल में मैच्योर हो जाती है। इसमें डिपॉजिट के लिए कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट को बैंक के पास गिरवी रख लोन लिया जा सकता है। इस साल जनवरी से मार्च तिमाही के लिए इंटरेस्ट रेट 7.7 फीसदी है।

5. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

यह सरकारी सेविंग्स स्कीम में सबसे लोकप्रिय स्कीम है। कम से कम 500 रुपये के डिपॉजिट से यह अकाउंट ओपन किया जा सकता है। एक फाइनेंशइयल ईयर में इस अकाउंट में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये का डिपॉजिट किया जा सकता है। इस स्कीम में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स-छूट मिलती है। यह स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है। सातवें साल से इस स्कीम से आंशिक विड्रॉल की इजाजत है। इसका इंटरेस्ट रेट 7.1 फीसदी है।

6. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

माता-पिता अपनी एक या दो बेटियों के लिए यह अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसमें एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये डिपॉजिट करना होगा। मैक्सिमम डिपॉजिट एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये हो सकता है। इस स्कीम में निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स-छूट मिलती है। 10 साल तक की बेटी के लिए यह अकाउंट ओपन किया जा सकता है। बेटी की उम्र 21 साल होने पर यह स्कीम मैच्योर हो जाती है। जनवरी-मार्च तिमाही में इसका इंटरेस्ट रेट 8.20 फीसदी है।

7. महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (SSSC)

यह स्कीम महिलाओं के लिए है। इसमें लड़की या महिला के नाम से 2 लाख रुपये तक का डिपॉजिट किया जा सकता है। यह स्कीम 2 साल के लिए है। इसमें इंटरेस्ट रेट 7.5 फीसदी है। पिछले साल बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए इस खास स्कीम का ऐलान किया था।

8. किसान विकास पत्र (KVP)

इस स्कीम में न्यूनतन 1,000 रुपये निवेश करना जरूरी है। उसके बाद इसमें 100 रुपये के मल्टीपल में ज्यादा निवेश किया जा सकता है। इसमें मैक्सिम डिपॉजिट के लिए कोई लिमिट नहीं है। इस सर्टिफिकेट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कराया जा सकता है। इसे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम में भी ट्रांसफर कराया जा सकता है। इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट 7.5 फीसदी है। यह स्कीम 115 महीने में मैच्योर कर जाती है।

9. रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट

यह स्कीम न्यूनतम 100 रुपये डिपॉजिट करने की सुविधा देती है। मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है। यह स्कीम 5 साल में मैच्योर हो जाती है। अकाउंट खोलने के एक साल बाद बैंलेंस का 50 फीसदी निकाला जा सकता है। इस स्कीम को ओपन करने के 3 साल बाद बंद किया जा सकता है। 5 साल के आरडी पर इंटरेस्ट रेट सालाना 6.7 फीसदी है।

10. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट

इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 500 रुपये है। मैक्मिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट तय नहीं है। इसमें सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट ओपन किया जा सकता है। इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी है। यह दूसरी स्कीमों के इंटरेस्ट रेट से काफी कम है। सेविंग्स अकाउंट का इंटरेस्ट रेट दूसरी स्कीमों से कम होता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 20, 2024 2:52 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।