MCLR Rate: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स लेंडिंग रेट (MCLR) बढ़ा दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सभी तरह के लोन पर एमसीएलआर में 10-15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सभी पीरियड के लोन पर 30 बीपीएस 0.30 फीसदी की दर से बढ़ोतरी की है। MCLR के बढ़ने से मौजूदा कर्जदारों के साथ-साथ नए कर्जदारों के लिए भी ईएमआई बढ़ जाएगी। यानी, अब बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन, कार लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों को झटका लगने वाला है। ग्राहकों की हर महीने की EMI जल्द बढ़ने वाली है।