दो हजार रुपये मूल्य के नोट को चलन से पिछले साल वापस ले लिया गया और अब तक 97.5 फीसदी नोट वापस हो चुके हैं। केंद्रीय बैंक RBI ने आज 1 फरवरी को खुलासा किया कि 2000 रुपये के जितने नोट 19 मई 2023 को चलन में थे, उसका करीब 97.5 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गया है यानी अब आम लेन-देन में नहीं हैं। RBI के मुताबिक अब सिर्फ 8,897 करोड़ रुपये मूल्य के ये नोट ही आम लोगों के पास हैं। आरबीआई ने पिछले साल 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। 19 मई 2023 को ₹2000 मूल्य के 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे जो 31 जनवरी 2024 तक घटकर 8,897 करोड़ रुपये पर आ गया।