Get App

RBI ने 25% बढ़ाया रिस्क वेट, अब पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड लेना होगा थोड़ा मुश्किल

आने वाले दिनों में क्रेडिट कार्ड लेने या कंज्यूमर लोन (Consumer credit) लेने को लोगों को थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के लिए अब कंज्यूमर क्रेडिट लोन का रिस्क वेटेज 25% बढ़ा दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 16, 2023 पर 6:07 PM
RBI ने 25% बढ़ाया रिस्क वेट, अब पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड लेना होगा थोड़ा मुश्किल
बैंकों और NBFC के लिए अभी तक कंज्यूमर क्रेडिट का रिस्क वेटेज 100% था

आने वाले दिनों में क्रेडिट कार्ड लेने या कंज्यूमर लोन (Consumer credit) लेने को लोगों को थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के लिए अब कंज्यूमर क्रेडिट लोन का रिस्क वेटेज 25% बढ़ा दिया है। इसका मतलब कि अनसिक्योर्ड लोन डूबने के डर को देखते हुये बैंकों को अब पहले से 25% ज्यादा प्रोविजनिंग करनी पड़ेगी। बैंकों और NBFC के लिए अभी तक कंज्यूमर क्रेडिट का रिस्क वेटेज 100% था, जिसे अब बढ़ाकर 125% कर दिया गया है।

इससे पहले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने अक्टूबर की मॉनिटरी पॉलिसी में कंज्यूमर क्रेडिट के कई सेगमेंट में भारी ग्रोथ पर चिंता जताई थी और बैंकों को सलाह दी थी कि वे अपने खुद के हित के लिए आंतरिक जांच प्रक्रिया को मजबूत करें, कोई जोखिम बन रहा हो तो उसे दूरे करें और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करें।

सर्कुलर में कहा गया है कि कमर्शियल बैंकों (बकाया और नए) के कंज्यूमर लोन के रिस्क वेटेज बढ़ोतरी में पर्सनल लोन भी शामिल हैं। हालांकि इसमें होम लोन, एजुकेशन लोन, व्हीकल लोन और गोल्ड लोन जैसे दुसरे सुरक्षित लोन को नहीं शामिल किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें