Get App

PNB FD Rates: पीएनबी ने एक हफ्ते में दूसरी बार बढ़ाया FD पर ब्याज दर, चेक करें लेटेस्ट रेट

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2 करोड़ से कम राशि वाले एफडी जमा पर एक हफ्ते में दूसरी बार ब्याज दरें बढ़ाई हैं, नई दरें आज यानी बुधवार 26 अक्टूबर से लागू हो गई हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 26, 2022 पर 5:14 PM
PNB FD Rates: पीएनबी ने एक हफ्ते में दूसरी बार बढ़ाया FD पर ब्याज दर, चेक करें लेटेस्ट रेट
PNB की नई FD दरें आज यानी बुधवार 26 अक्टूबर से लागू हो गई हैं

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने पिछले एक हफ्ते में लगातार दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर बढ़ाया है। बैंक ने 2 करोड़ से कम राशि वाले एफडी जमा पर ये ब्याज दरें बढ़ाई हैं। बैंक ने बताया कि नई दरें आज यानी बुधवार 26 अक्टूबर से लागू हो गई हैं। पंजाब नेशनल बैंक अब 46 से 90 दिन की अवधि वाले एफडी पर 4.5 फीसदी ब्याज देगा, जो पहले से 0.75 फीसदी अधिक है। वहीं 180 दिन से एक साल तक की अवधि वाले एफडी पर अब बैंक 5.50 फीसदी ब्याज देगा, जो अब तक 5 फीसदी था।

बैंक ने बताया कि एक साल से 599 दिन तक की अवधि वाले एफडी जमा पर ब्याज दर अब बढ़ाकर 6.30 फीसदी कर दी गई है, जो अब तक 5.70 फीसदी था। वहीं 600 दिन से अधिक वाले एफडी जमा बैंक अब निवेशकों को 7 फीसदी का रिटर्न देगा।

बैंक ने एक बयान में बताया, "60 साल से 80 साल तक की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को 5 साले तक की अवधि वाले एफडी पर लागू दरों से 0.50 फीसदी अधिक ब्याद मिलेगा। वहीं 5 साल से अधिक अवधि वाले एफडी जमा पर उन्हें 0.80 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी।" वहीं बैंक के सदस्यों और रिटायर सीनियर सिटीजन कर्मचारियों को 5 साल तक के जमा पर 1.50 फीसदी और 5 साल से अधिक अवधि वाले एफडी पर 1.80 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

बैंक ने साथ ही यह भी कहा कि 80 साल से अधिक उम्र वाले सुपर सीनियर सिटीजन को सभी एफडी पर मौजूदा दरों से 0.80 फीसदी अधिक ब्याज दर मिलेगा। वहीं रिटायर कर्मचारी, जो अब सुपर सीनियर सिटीजन हो चुके हैं उन्हें 1.80 फीसदी अधिक् ब्याज दर मिलेगा। पंजाब नेशनल बैंक की 2 करोड़ से कम के FD जमा पर नई ब्याज दरें नीचें दी गई हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें