Get App

विदेशी मुद्रा भंडार में 2.35 अरब डॉलर की बढ़ोतरी, गोल्ड रिजर्व में गिरावट

16 जून को खत्म हफ्ते में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 596.098 अरब डॉलर रहा। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 1.318 अरब डॉलर की गिरावट हुई थी और यह 593.749 अरब डॉलर हो गया था। संबंधित अवधि में गोल्ड रिजर्व 32.4 करोड़ डॉलर घटकर 45.049 अरब डॉलर हो गया। स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) 6.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.249 अरब डॉलर हो गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2023 पर 8:26 PM
विदेशी मुद्रा भंडार में 2.35 अरब डॉलर की बढ़ोतरी, गोल्ड रिजर्व में गिरावट
अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के साथ अपने रिकॉर्ड स्तर पर था।

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.35 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। 16 जून को खत्म हफ्ते में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 596.098 अरब डॉलर रहा। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 1.318 अरब डॉलर की गिरावट हुई थी और यह 593.749 अरब डॉलर हो गया था।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के साथ अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। ग्लोबल आर्थिक घटनाक्रम की वजह से रुपये पर दबाव बढ़ा है और इससे निपटने के लिए केंद्रीय बैंक द्वारा उठाए गए कदमों से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट हुई। बहरहाल, रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 16 जून को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा संपत्तियां 2.578 अरब डॉलर बढ़कर 527.651 अरब डॉलर हो गईं।

विदेशी मुद्रा संपत्तियों के तहत विदेशी मुद्रा भंडार में मौजूद गैर-अमेरिका मुद्रा जैसे कि यूरो, पौंड और येन के मजबूत या कमजोर होने के असर को शामिल किया जाता है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, संबंधित अवधि में गोल्ड रिजर्व 32.4 करोड़ डॉलर घटकर 45.049 अरब डॉलर हो गया। स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) 6.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.249 अरब डॉलर हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें