BOB FD Rates: देश के बड़े सरकारी बैंकों की गिनती में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। ये नई दरें 15 फरवरी 2024 से लागू हो चुकी हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने एक साल से 400 दिन और 400 दिन से 2 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने सिर्फ इन दो पीरियड की एफड पर ब्याज 0.10 फीसदी बढ़ाया है। अब इन दोनों एफडी पर 6.85 फीसदी का ब्याज मिल रहा है जो पहले 6.75 फीसदी था।