रोजाना सिर्फ 7 रुपये बचाकर, जिंदगीभर पाएं 60000 रुपये पेंशन

Atal Pension Yojna: क्या आप भी रिटायरमेंट के बाद पैसे की होने वाली तंगी को लेकर परेशान होते हैं। अगर आप भी असंगठित सेक्टर से हैं, तो अपनी मंथली पेंशन के लिए अभी से निवेश करना शुरू कर दीजिए। सरकार असंगठित सेक्टर से जुड़े लोगों को अटल पेंशन योजना देती है

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 6:00 AM
Story continues below Advertisement
अगर आप भी असंगठित सेक्टर से हैं, तो अपनी मंथली पेंशन के लिए अभी से निवेश करना शुरू कर दीजिए।

Atal Pension Yojna: क्या आप भी रिटायरमेंट के बाद पैसे की होने वाली तंगी को लेकर परेशान होते हैं। अगर आप भी असंगठित सेक्टर से हैं, तो अपनी मंथली पेंशन के लिए अभी से निवेश करना शुरू कर दीजिए। सरकार असंगठित सेक्टर से जुड़े लोगों को अटल पेंशन योजना देती है। इसके जरिये आप कम निवेश में भी सालाना 60,000 रुपये पेंशन पा सकते हैं। आप महीने के 210 रुपये या रोजाना 7 रुपये बचाकर 60 साल के बाद उम्र भर हर महीने 5000 रुपये पेंशन ले सकते हैं। यहां पूरा कैलकुलेशन बताया गया है।

पाएं 5000 रुपये मंथली पेंशन

आप सिर्फ 210 रुपये हर महीना जमा कर रिटायरमेंट के बाद यानी 60 साल के बाद हर महीने अधिकतम 5,000 रुपये पेंशन पा सकते हैं। यानी, रोजाना के आपको सिर्फ 7 रुपये बचाने होंगे। सरकार की इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना है जिसमें हर महीने गारंटी पेंशन मिलती है। मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे। महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे।


क्या है अटल पेंशन योजना?

सरकार बजट 2015-16 में अटल पेंशन योजना वृद्धावस्था में इनकम की सुरक्षा को देखते हुए लाई है। सरकार आम लोग खासकर जो असंगठित सेक्टर से जुड़े हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा सेविंग करने के लिए प्रोत्साहित इस योजना के जरिये कर रही है। असंगठित सेक्टर से जुड़े लोगों को रिटायरमेंट के बाद इनकम न होने से जुडे जोखिम से बचाना भी है। यह योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) चला रहा है।

हर महीना 5,000 रुपये मिलेगी पेंशन

अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहकों को 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये महीना पेंशन हर महीने मिलती है। न्यूनतम पेंशन का लाभ पर भारत सरकार गारंटी देती है। केंद्र सरकार ग्राहक के योगदान का 50 प्रतिशत या 1,000 रुपये सालाना, जो भी कम हो का योगदान करती है। सरकारी योगदान उन लोगों को दिया जाता है जो किसी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं और टैक्सपेयर्स नहीं है। योजना के तहत 1,000, 2000, 3,000, 4,000 और 5,000 रुपये पेंशन मिलती है। निवेश भी पेंशन के अमाउंट पर निर्भर करता है। कम उम्र में जुड़ने पर ज्यादा फायदा मिलता है।

IDBI Bank लेकर आया सुपरहिट ऑफर, 300 दिनों की FD पर मिल रहा है 7.55% का ब्याज

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 21, 2024 6:00 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।