हाल में मेरी मुलाकात मेरे एक चचेरे भाई से हुई, जो उम्र में मुझसे छोटा है। वह 30 साल का हो गया है। हाल में उसकी शादी हुई है। उसने कहा कि वह अब तक फिक्स्ड इनकम ऑप्शंस (Fixed Income Options) में निवेश कर रहा था। अब वह म्यूचुअल फंड में पैसे लगाना चाहता है। यह स्थिति सिर्फ मेरे ब्रदर की नहीं है। आज बड़ी संख्या में लोग निवेश के लिए म्यूचुअल फंड की सही स्कीम (Mutual Fund scheme) की तलाश में हैं। दरअसल में मार्केट में सैकड़ों इक्विटी एमएफ स्कीमें हैं। इनमें से सही स्कीम का चुनाव करना बहुत मुश्किल काम है। अगर आपको इस इंडस्ट्री के बारे में कुछ पता नहीं है तो आपकी मुश्किल और ज्यादा है।