Akshaya Tritiya 2023: घरेलू बाजर में सोने का भाव 60,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। सोने की कीमतों में हालिया उछाल का असर अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की डिमांड पर नजर आ सकता है। कीमतों के कारण ज्वैलर्स सोने की सेल अक्षय तृतीया के दिन बीते साल से 20 फीसदी कम रहने की उम्मीद कर रहे हैं। घरेलू बाजार में इस समय सोना 60,280 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा है। देशभर में अक्षय तृतीया का त्योहार शनिवार 22 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा।